10 जनवरी #विश्व हिन्दी दिवस

हमारे माउंट आबू पब्लिक स्कूल सेक्टर 18, कक्षा ६ से ८ तक के छात्रों ने अपनी मातृभाषा का बहुत अच्छे तरीक़े से बखान किया, इस गतिविधि से मानो ऐसा लगता है कि विद्यार्थियों को हिन्दी से उतना ही प्रेम है जितना उनको अपनी माता जी से है।विद्यार्थियों ने अपनी मातृभाषा हिन्दी पर कवितायें, अनुच्छेद व भाषण लिखे,इतना ही नही फिर कक्षा में उनका बखान भी किया। अपनी भावनाओं को भी अपनी भाषा के प्रति व्यक्त किया। आज पूरा देश विश्व हिन्दी दिवस पर हमारी मातृभाषा की शक्ति को पहचान रहा है।विद्यार्थियों के माध्यम से कुछ पंक्तिया-

🇮🇳

हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी शान है

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।

हिंदी हमारी वर्तनी हिंदी हमारा व्याकरण

हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण

हिंदी हमारी वेदना हिंदी हमारा गान है।

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।

हिंदी हमारी आत्मा है भावना का साज़ है।

हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज़ है।

🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enquire Now
close slider

    X